रोपवे के लिए घनी आबादी में फिर गरजा बुलडोजर, प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर तीन मंजिला बिल्डिंग कराया ध्वस्त, बनना है रोपवे का पिलर

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रोपवे के लिए शहर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को लक्सा क्षेत्र में पिलर नंबर 25 के लिए चिन्हित स्थान पर स्थित तीन मंजिला बिल्डिंग को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया। उक्त मकान रोपवे एक पिलर में बाधक बन रहा था।

 वाराणसी की हर महत्वपूर्ण खबर पढ़ने के लिए अभी फॉलो करें Live VNS का ऑफिशियल वाट्सऐप पेज 👇👇   https://whatsapp.com/channel/0029VaAPWex65yD2LWG35A25

कार्यवाही के दौरान वीडीए सचिव वेद प्रकाश मिश्र और संयुक्त सचिव परमानंद यादव पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग में लगभग 10-15 दुकानें थीं, जो डेढ़ बिस्वा जमीन पर बनी हुई थीं। संयुक्त सचिव ने बताया कि यह जमीन रोप-वे निर्माण के लिए आवश्यक है।

रोपवे

जमीन और बिल्डिंग पर दावा करने वाली अम्बावती पाण्डेय को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया है। यदि उनके कागजात सही पाए जाते हैं, तो उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा।

रोपवे

गोदौलिया में भी हटाए गए अवैध निर्माण

रोप-वे स्टेशन निर्माण के लिए पहले भी गोदौलिया इलाके में नगर निगम की जमीन पर बनी दुकानों को हटाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में विरोध दब गया।

varanasi

रोप-वे निर्माण की समयसीमा
रोप-वे निर्माण से जुड़ी एजेंसी इस प्रोजेक्ट को मई 2025 तक पूरा करने की योजना पर कार्य कर रही है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के जरिए वाराणसी के यातायात और पर्यटन में नए आयाम जोड़े जाने की उम्मीद है।
रोपवे
https://youtu.be/O5GOrM3Prqk

Share this story