वाराणसी में नाइट मार्केट पर बुलडोजर एक्शन, हटाई गई दुकानें, तैनात रही भारी फोर्स

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने फाईओवर के नीचे बनाए गए नाइट मार्केट पर शुक्रवार की रात बुलडोजर चला। जेसीबी से दर्जनों दुकानें हटाई गईं। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था।
नगर निगम प्रशासन की ओर से बुधवार को ही दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई थी। कुछ गुमटियों को हटाया गया था। इसके बाद पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम ने विरोध जताया। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भी अधिकारियों से बात कर दुकानें हटाने के लिए व्यापारियों को दो दिन का समय दिलाया था।
शुक्रवार की रात एडीएम सिटी आलोक वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम फोर्स के साथ नाइट मार्केट पहुंची। इस दौरान जेसीबी से दुकानों को हटा दिया गया। करीब पांच घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक दुकानें हटवाई गईं। रात एक बजे तक कार्रवाई जारी रही।
कैंट स्टेशन के सामने फ्लाईओवर के नीचे छोटे व्यापारियों के लिए नाइट मार्केट बसाया गया था। इसके संचालन के लिए श्रेया कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था। कंपनी की ओर से निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया गया। वहीं शर्तें भी पूरी नहीं की गईं। इस पर नगर निगम प्रशसान ने अनुबंध को समाप्त करने हुए नाइट मार्केट को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की।