वाराणसी और काठमांडू के बीच बुद्धा एयर की नई विमान सेवा, जानिये शेड्यूल और किराया 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट वाराणसी से नेपाल के लिए नई विमान यात्रा बुधवार से शुरू होने जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को श्री काशी विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के दर्शन एक ही यात्रा में संभव हो सकेंगे। इस नई हवाई सेवा के माध्यम से वाराणसी के धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।

 

बुद्धा एयर के विमान सुबह 7:00 बजे काठमांडू से उड़ान भरकर 8:00 बजे वाराणसी पहुंचेगा। इसके बाद, यह विमान 8:30 बजे वाराणसी के बाबतपुर एयपोर्ट से उड़ान भरकर 9:30 बजे काठमांडू पहुंचेगा। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन - सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। पूर्व में, बुद्धा एयर सप्ताह में केवल दो दिन, सोमवार और शुक्रवार को ही हवाई सेवा प्रदान करता था, लेकिन अब बुधवार को भी इसकी सेवा शुरू हो रही है।

 

बुद्धा एयर के कंट्री हेड उद्धव सूबेदी ने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी ने वाराणसी के लिए एक और विमान सेवा शुरू की है। इस नई सेवा में किराया किफायती रखा गया है और यात्रियों को मुफ्त में ब्रेकफ़ास्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही, कंपनी आकर्षक टूर पैकेज भी पेश कर रही है, जिसमें रहने, खाने और ठहरने की व्यवस्था शामिल है।

Share this story