वाराणसी से बसपा ने बदला प्रत्याशी, लारी की जगह नियाज अली मंजू के नाम का ऐलान

varanasi bsp candidate
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बहुजन समाज पार्टी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बदल दिया है। पहले पूर्वांचल की सबसे हॉट सीट कहे जाने वाले सीट से अल्पसंख्यकों के नेता कहे जाने वाले अतहर जमाल लारी को टिकट दिया गया था। अब लारी का नाम वापस लेते हुए बसपा ने पूर्व पार्षद नियाज अली उर्फ़ मंजू को चुनावी मैदान में उतारा है। 

bsp candiate

बताया जा रहा है कि आदमपुर क्षेत्र के सेवंई मंडी के रहने वाले नियाज अली उर्फ़ मंजू की अल्पसंख्यकों में काफी अच्छी पकड़ है। वह आदमपुर क्षेत्र से पूर्व में पार्षद रहे हैं। इसके साथ ही सपा नेता अमर सिंह के करीबियों में से एक माने जाते थे। वह इससे पहले विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story