आरक्षण के मुद्दे पर वाराणसी में बसपा व भीम आर्मी का प्रदर्शन, हजारों की संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

BSP PROTEST
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आरक्षण मामले में बसपा के भारत बंद का कोई असर नहीं नजर आया। बहुजन संगठनों ने 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के उस हालिया फैसले के विरोध में देशव्यापी बंद की घोषणा की। जिसमें अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षण श्रेणियों के भीतर उप-वर्गीकरण की अनुमति दी गई है। 

BSP PROTEST

बहुजन समाज पार्टी के साथ-साथ भीम आर्मी के सदस्यों ने भारत बंद का आह्वान करते हुए वाराणसी के जिला मुख्यालय पर हजारों की संख्या में प्रदर्शन किया। संगठन के सभी लोग कचहरी स्थित अम्बेडकर पार्क में एकत्रित हुए। वहां से भारी संख्या में लोग जुलूस निकालकर जिला मुख्यालय पहुंचे। जुलूस के आगे आगे भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स भी चलती नजर आई। 

BSP PROTEST

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और लालगंज के पूर्व सांसद डॉक्टर बलिराम ने कहा कि हम लोग अपने धरना प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर उनसे यह कहते हैं कि हमारे आरक्षण में किए गये इस वर्गीकरण को हमारे संविधान के नौंवीं सूची में डाला जाये और प्रधानमंत्री को इस कार्य को करने के लिए वह पहल करें, जिससे कि हम लोगों का भला हो सके।

BSP PROTEST

बता दें कि धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में दोनों पार्टियों के नेताओं के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष की शामिल रहे। हाथों में संविधान बचाओ-आरक्षण बचाओ की तख्तियां लिए चल रहे थे। इस दौरान बसपा के समर्थक हाथों में भीमराव आंबेडकर, काशीराम और मायावती के पोस्टर लिए चल रहे थे। साथ ही साथ चारों-तरफ बसपा का झंडा लहराता नजर आया। वहीं इस अवसर पर पुलिस ने सुरक्षा के बंदोबस्त किए गये थे। जुलूस के साथ-साथ चलती पुलिस की टीम अपनी पैनी नजर बनाये रखे थी ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।

BSP PROTEST

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story