माइक्रो फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर को तमंचा सटाकर बदमाशों ने लूट लिए 26 हजार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कछवारोड स्थित तमाचाबाद चौकी के समीप बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। दोपहर करीब एक बजे दो हथियारबंद बदमाश नेशनल हाईवे किनारे स्थित एक मकान की ऊपरी मंजिल पर संचालित एक्सवे माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड की शाखा में घुस आए। हेलमेट पहने दोनों बदमाशों ने ब्रांच ऑफिसर अंकित सिंह को तमंचे के बल पर आतंकित किया और कलेक्शन के रखे 26 हजार रुपये लूट लिए।

लूट के बाद दोनों बदमाश असलहा लहराते हुए बाइक पर सवार होकर कछवां-मिर्जापुर की ओर फरार हो गए। पीड़ित ब्रांच ऑफिसर ने तत्काल घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, आईपीएस अधिकारी नताशा गोयल समेत फॉरेंसिक और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं।

पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है और स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश है। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

Share this story