अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बन रही बाउंड्री, मंडलायुक्त ने यूपी क्रिकेट एसोसिएशन व इकाना स्टेडियम के पदाधिकारियों संग की मीटिंग
वाराणसी। गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एलएनटी कंपनी की ओर से बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू करा दिया गया है। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने गुरुवार को यूपी क्रिकेट एसोसिएशन व इकाना स्टेडियम लखनऊ के पदाधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान निर्माण कार्य के लिए विभिन्न विभागों की ओर से एनओसी को लेकर चर्चा की गई। ताकि निर्माण को गति दी जा सके।
एलएनटी कंपनी की ओर से बाउंड्री का कार्य गतिमान है। इसके बाद मुख्य बाउंड्री का कार्य शुरू होगा। पर्यावरण मंजूरी के लिए जरूरी कागजात संबंधित विभाग में जमा किया गया है, जिसको जल्द ही मंजूर करा लिया जाएगा। अग्निशमन, एनएचएआई तथा सिंचाई विभाग भी एनओसी के संबंध में पूरी कार्रवाई जल्द पूरा करने का आश्वासन मंडलायुक्त को दिया। मंडलायुक्त ने स्टेडियम में प्रवेश आदि के संबंध में उचित दिशानिर्देश भी संबंधित प्राधिकारियों को दिए।
रिंग रोड के किनारे बनने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की क्षमता लगभग तीस हजार दर्शकों की होगी। वहीं डमरू, त्रिशूल व बेलपत्र के आकार में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। एनओसी हेतु जिला पंचायत, अग्निशमन विभाग, वन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण, जलकल, बिजली, जल प्राधिकरण समेत विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।