बूथ प्रबंधन हो मजबूत, दो-दो टीमें बनाकर घर–घर सत्यापन करें : मुख्यमंत्री
- सीएम योगी ने वाराणसी में एसआईआर अभियान की समीक्षा की
- अनमैपिंग, मृतक, अनुपस्थित व शिफ्टेड वोटर पर विशेष फोकस करने की दी सलाह
- बोले, कोई पात्र मतदाता न छूटे, अपात्र का नाम शामिल न हो
- छह जिलों की समीक्षा में बीएलए–1, बीएलए–2 व बूथ प्रवासियों के समन्वय पर जोर
- जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों और विधानसभा संयोजकों से सीएम की अपील
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी सर्किट हाउस में गुरुवार को एसआईआर अभियान की समीक्षा की। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से अभियान के प्रगति के बाबत जानकारी ली। वहीं पात्र मतदाताओं के नाम हर हाल में सूची में शामिल करने और अपात्रों को बाहर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथ प्रबंधन को मजबूत करने और दो-दो टीमें बनाकर घर-घर जाकर सत्यापन करने पर जोर दिया।
सीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आम जनता के बीच जाकर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से छूट न जाए और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम सूची में शामिल न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होना मजबूत और समावेशी लोकतंत्र की आधारशिला है।

बूथ प्रबंधन करें मजबूत
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि “चुनाव बूथ पर लड़ा जाता है”, इसलिए बूथ प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, “बूथ की टीम एक्टिवेट कर दीजिए, मतदाता सूची को छान लीजिए। अभी जितनी मेहनत कर लेंगे, चुनाव के समय उतनी कम मेहनत करनी पड़ेगी और हमारी जीत निश्चित होगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सुनहरा अवसर है कि समय रहते सभी त्रुटियों को ठीक किया जाए और मतदाता सूची को पूर्णत: सही और अद्यतन बनाया जाए।

मृतकों-शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष फोकस
मुख्यमंत्री ने एसआईआर अभियान के दौरान चार प्रमुख श्रेणियों अनमैपिंग, मृतक, अबसेंट (अनुपस्थित) और शिफ्टेड मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर दो–दो टीमें बनाकर घर–घर संपर्क कर ऐसे पात्र मतदाताओं की पहचान करें, जिनका नाम किसी त्रुटि या लापरवाही से सूची में शामिल नहीं हो पाया है। ऐसे सभी पात्र मतदाताओं का गणना प्रपत्र भरवाकर समय से बीएलओ को सौंपें ताकि किसी का नाम छूटने न पाए।

रणनीति बनाकर करें काम
सीएम ने कहा कि संगठनात्मक तालमेल, तकनीकी दक्षता, नियमित मॉनीटरिंग और सतत जनसंपर्क इस अभियान को सफल बनाने की कुंजी है। उन्होंने निर्देश दिया कि बीएलए–1, बीएलए–2, बूथ प्रवासी और बूथ अध्यक्ष मिलकर रणनीति तैयार करें और प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि संपर्क, सत्यापन और सही सूचना के आदान–प्रदान से अभियान में पारदर्शिता, तीव्रता और प्रमाणिकता आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि “कार्य की प्रमाणिकता से ही हमारी दक्षता प्रमाणित होगी”।
घर–घर जाकर पता करें किसने SIR फॉर्म भरा किसने नहीं
बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को बूथ स्तर पर जाकर घर–घर सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कौन–कौन SIR फॉर्म जमा कर चुका है और किसने नहीं, ताकि अभियान का उद्देश्य पूर्ण हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता तक पहुंचना और उन्हें मतदाता सूची से जोड़ना भाजपा की संगठनात्मक शक्ति और जिम्मेदारी है, जिसे पूरी ईमानदारी से निभाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अंगवस्त्रम ओढाकर व बुके देकर किया। संचालन काशी क्षेत्र के पूर्व संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

ये रहे मंचासीन
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी एवं पूर्व संगठन मंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव मंचासिन रहे।
ये रहे उपस्थित
बैठक में जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, वाराणसी जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,विधायकगण डॉ नीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, डा अवधेश सिंह, टी.राम, सुनील पटेल, सुशील सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र राय, पूर्व सांसद बीपी सरोज, सांसद प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह,क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी,अदिति सिंह पटेल,राकेश त्रिवेदी, अशोक चौरसिया, विद्यासागर राय, संतोष सोलापुरकर, अनिल श्रीवास्तव, जगदीश त्रिपाठी, श्रीप्रकाश शुक्ला, मधुकर चित्रांश, संजय सोनकर, सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, विजय गुप्ता, अरविंद पांडेय, जेपी सिंह आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

