बाबा विश्वनाथ के रुद्राभिषेक की बुकिंग जून तक फुल, मंगला आरती टिकट के लिए भी महीने भर इंतजार 

kashi vishwanath
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ के रुद्राभिषेक के लिए जून तक बुकिंग फुल हो चुकी है। मंगला आरती के लिए भी भक्तों को महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा। रुद्राभिषेक के लिए महीने भर की वेटिंग चल रही है। वहीं पांच और 11 शास्त्री से रुद्राभिषेक या लघु रुद्र के लिए 14 जून तक स्लाट बुक हो चुके हैं। 

श्री काशी विश्वनाथ की वेबसाइट के अनुसार 14 जून तक पांच और 11 शास्त्री से रुद्राभिषेक के लिए टिकट उपलब्ध नहीं हैं। एक शास्त्री से रुद्राभिषेक के लिए हर दो घंटे का स्लाट उपलब्ध है। इसकी बुकिंग हो रही है। इसका समय सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक का है। इसके लिए दो-दो घंटे के स्लाट निर्धारित हैं। 

बाबा के रुद्राभिषेक के लिए देश भर के श्रद्धालुओं ने बुकिंग करा रखी है। धाम में बाबा का एक शास्त्री, पांच शास्त्री और 11 शास्त्री से रुद्राभिषेक कराने के लिए बुकिंग होती है। हालांकि इस समय स्लाट फुल हैं। इससे पहले महाकुंभ के समय भी लंबी वेटिंग के चलते सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई थी।

Share this story