कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, अचानक शुरू हुई चेकिंग, सहमे रहे यात्री

kamayani express
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बलिया से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-11072) में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेल महकमा अलर्ट हो गया। ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। इससे यात्रियों में खलबली मच गई। हालांकि बम की सूचना अफवाह निकली। 

कामायनी एक्सप्रेस बुधवार को बलिया से चलकर दोपहर 3.50 पर वाराणसी पहुंची। यहां से आगे के लिए रवाना हुई थी कि इसी दौरान जीआरपी प्रयागराज अनुभाग के कंट्रोल रूम को फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस में सुरियावां स्टेशन पर बम रख गया है। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। ट्रेन को तीन स्टेशनों पर रोककर सघन जांच की गई। किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर क्लियरेंस मिलने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। एहतियात के तौर पर प्रयागराज जंक्शन पर मुंबई से आने वाली कामायनी एक्सप्रेस में भी तलाशी अभियान चलाया गया।

जंघई जंक्शन पर रोकी गई ट्रेन
बम की सूचना को गंभीरता से लेते हुए ट्रेन को शाम 5.57 पर जंघई स्टेशन पर रोक दिया गया। आरपीएफ, जीआरपी और पुलिस के जवान बड़ी संख्या में पहुंच गए। बम डिस्पोजल दस्ता भी बुला लिया गया था। पूरी ट्रेन की सघन जांच की गई। किसी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर रात 8.14 बजे ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इससे पहले सुरियावां और दुर्गागंज स्टेशन पर भी ट्रेन की जांच की गई थी। ट्रेन की इस तरह हुई जांच से यात्री भी भयभीत रहे। रेल कर्मचारियों ने उन्हें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने की जानकारी देकर आश्वस्त किया। वहीं एहतियात के तौर पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) से बलिया के चली कामायनी एक्सप्रेस (गाड़ी -11071) को प्रयागराज जंक्शन पर रोककर उसकी भी जांच की गई। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिलने पर ट्रेन को रवाना किया गया।

सुरक्षा एजेंसिया मान रहीं शरारती तत्वों की करतूत 
सुरक्षा एजेंसियां ट्रेन में बम की गलत सूचना को शरारती तत्वों की करतूत मान रही हैं। माना जा रहा है कि शरारती तत्वों ने रेलवे प्रशासन को परेशान करने की नीयत से ऐसा किया। काल रिकार्ड के अनुसार ऐसा करने वालों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story