काशी पहुंचे फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, संकट मोचन मंदिर में किया दर्शन पूजन
Dec 19, 2023, 13:33 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को सुबह संकट मोचन मंदिर पहुंचे। अभिनेता अनुपम खेर ने मंदिर में विधि विधान से संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन- पूजन किया। इस दौरान संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ में भी शामिल हुए और पाठ करने वाले व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन अर्चन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज संकट मोचन मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करके परम शांति की प्राप्ति हुई और मंदिर में चल रहे नवा पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन आनंदित हो गया।
वही अभिनेता को अपने बीच पाकर उनसे हाथ मिलाने और बात करने वालों की भीड़ लग गई। बता दें कि नवाह पाठ के तीसरे दिन मंगलवार को बालकांड के दोहे एवं चौपाई का ब्राह्मणों ने स्वर पाठ किया। प्रातः काल नवाह पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन कर पाठ का शुभारंभ किया। पाठ के अंत में आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।