24 घंटे से लापता युवक का शव पिशाचमोचन पर मिला, पैसे के लेन-देन में विवाद की बात आई सामने
Jul 5, 2024, 15:28 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत पिशाचमोचन कुंड में तैरता हुआ एक युवक का शव मिला। जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की।
मृतक की शिनाख्त लल्लापुरा के रहने वाले आजिम (19 वर्ष) एक तौर पर हुई है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मृतक के भाई तौफीक ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर गुरुवार को कुछ विवाद हुआ था। तभी से आजिम लापता था। परिजन उसे ढूंढ ही रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को उसका शव मिला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।