रोहनिया में खेत में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के बखानी इलाके में बुधवार को युवक अचेतावस्था में खेत में मिला। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल भेजवाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान घमहापुर हरदतपुर निवासी मंगल पटेल (28 वर्ष) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
बुधवार को गांव के कुछ लोग खेत की ओर गए तो युवक अचेतावस्था में पड़ा मिला। इस पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मोहनसराय चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार राजपूत मौके पर पहुंचे और युवक को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मंगल पटेल को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोहनिया थाने पहुंचे और मंगल की हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी।
परिजनों का कहना है कि मंगल पटेल की मौत सामान्य नहीं है, बल्कि उसे योजनाबद्ध तरीके से मारा गया है। हालांकि, पुलिस अभी मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।