बगीचे में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला युवक का शव, पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही छानबीन
वाराणसी। राजातालाब थाना के कचहरिया गांव में सोमवार की भोर में युवक का शव आम के बाग में पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
भोर में गांव के कुछ लोग बाग की तरफ गए तो कचहरिया गांव निवासी कैलाश पटेल (32 वर्ष) का शव पेड़ से लटकता मिला। घटनास्थल पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। लोगों ने इसकी परिजनों को दी। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। घटना के बाबत ग्रामीणों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम ने भी जांच-पड़ताल की। राजगीर मिस्त्री बिरजू पटेल के दो पुत्रों में कैलाश छोटा था, जिसको 4 वर्ष की एक पुत्री तान्या है। मृतक कैलाश पटेल गैस डिलीवरी का काम करता था। घटना को लेकर गांव में सन्नाटा पसर गया। पत्नी आंचल पटेल बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।