लंका के छित्तूपुर में पंखे से लटकता मिला युवक का शव, पत्नी और उसके बहनोई पर हत्या का आरोप

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत छित्तूपुर इलाके में रहने वाले अनिल कुमार नामक 49 वर्षीय युवक ने बीती रात में घर के भीतर पंखे के हुक के सहारे गमछे से फांसी लगाकर जान दे दिया। बुधवार सुबह पत्नी रूबी सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस बॉडी को फोरेंसिक जांच के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

vns

मृतक बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। घर के कमरों को किराए पर देकर किसी तरह खर्च चलता था। पुलिस पहुंचने के पहले उसकी पत्नी ने बॉडी को नीचे उतार दिया था। मृतक के दो बेटियां रितिका प्रीतिका एक बेटा रितेश है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। 

मृतक के बड़े भाई सुधीर सिंह और गुलाब का आरोप है कि अनिल ने फांसी नहीं लगाई है। अनिल की हत्या उनकी पत्नी और साडू ने मिलकर कर दिया है। क्योंकि घटना के बाद मृतक की पत्नी अकेले कैसे डेड बॉडी को नीचे उतार सकती है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story