मोहनसराय हाईवे किनारे मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में फैली सनसनी
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर रोहनिया थाना प्रभारी विवेक कुमार शुक्ला और मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला की पहचान कराने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका ने लाल रंग की प्रिंटेड साड़ी और गले में लाल व सफेद रंग की माला पहन रखी थी। साथ ही, महिला के ब्लाउज पर भी लाल और काले रंग की प्रिंट थी। उसके हाथ में काले रंग का गोदना का निशान भी मौजूद था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास जारी हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।