घर से खेत में पानी भरने गए अधेड़ का पोखरे में मिला शव, हत्या की आशंका पर जांच में जुटी पुलिस टीम

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। राजातालाब थाना क्षेत्र के परसुपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो दिन पहले घर से खेत में पानी भरने की बात कह निकले अधेड़ का शव अलसुबह गांव के पोखरे में मिला। अधेड़ का शव पोखरे में मिलनी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस परिजनों के द्वारा अनहोनी की आशंका पर जांच में जुट गई है। 
Vns
मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब के परसुपुर गांव के निवासी संजय पटेल पुत्र स्वर्गीय रामपति पटेल का शव गांव के ही सिवान में पोखरी में उतराया मिला। वह दो दिन पहले खेत में पानी भरने गया था। संजय पटेल की पत्नी सीता पटेल ने राजातालाब थाने को लिखित सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए उक्त जानकारी दी। सीता पटेल का कहना था कि उसके पति दो दिन पहले सोमवार को घर से खेत की सिंचाई करने की बात कह कर निकले थे। जब वह घर नहीं आए तो उसने अपने पति की काफी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिले।
बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने अधेड़ का शव पोखरी में उतारये जाने की बात बताई तो वह मौके पर पहुंची और वहां पर अपने पति के रूप में लाश की पहचान की। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गई है। पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जांच में जुट गई है। वही संजय की मृत्यु की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story