रेलवे यार्ड के सुनसान इलाके में पेड़ से लटकता हुआ मिला अधेड़ का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
वाराणसी। लहरतारा पुल के पास पुरानी वॉशिंग लाइन के समीप यार्ड के पास शनिवार को पेड़ से लटकते व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी व सिगरा थाने की पुलिस ने फोरेंसिक की मदद से शव को नीचे उतरवाया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। उसने सफेद कुर्ता पैजामा पहना हुआ है। साथ ही उसके जेब से पुलिस को प्रयागराज से वाराणसी का रेलवे टिकट मिला है। पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।