मिर्जामुराद में एक कुएं से मिला किन्नर का शव, हत्या की आशंका, साथी की मौत पर बीच सड़क दर्जनों किन्नरों ने किया हंगामा

TRANSGENDER PROTEST
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव स्थित एक कुएं में बुधवार की सुबह एक 22 वर्षीय किन्नर की  लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जापुर व बनारस की पुलिस ने मौके पर मुआयना किया। मौके पर पहुंचे एडीसीपी गोमती जोन (वाराणसी) आकाश पटेल के निर्देश पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने किन्नर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

TRANSGENDER PROTEST

जानकारी के मुताबिक, रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव गांव निवासी चंदन उर्फ चांदनी (22 वर्ष) नामक किन्नर अपने दर्जनों साथियों किन्नर के साथ नाचने गाने का काम करता था। 14 सितंबर की रात को शहनाज नामक एक साथी किन्नर एक प्रोग्राम में कार्य करने के बहाने क्षेत्र के रखौना के रिंग रोड स्थित एक ढाबे से ऑटो में बैठाकर ले गया था। 2 दिन बीत जाने के बाद जब चंदन और चांदनी का कोई पता नहीं चला तो मृतक का भाई श्याम पटेल सहित दर्जनों किन्नर मिर्जापुर जिले के कछवां बाजार थाना पहुंच गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसमें उसने बताया कि बुधवार की सुबह क्षेत्र के पिलोरी गांव स्थित एक कुएं से ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव बरामद किया गया। 

TRANSGENDER PROTEST

इधर किन्नर साथी की हत्या की सूचना मिलते ही बुधवार की दोपहर दर्जनों की संख्या में किन्नरों ने मिर्जामुराद बाजार में पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा अपने हमराहियों के साथ पहुंच काफी समझाने बुझाने का कार्य किया, लेकिन किन्नर हंगामा करते हुए बाजार के व्यवसाईयों व वाहनों पर पथराव कर दिए। किन्नर का उग्र रूप देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यह देख मिर्जामुराद पुलिस भी हरकत में आ गई। और दोनों के बीच सड़क पर ही गोरिल्ला युद्ध चलने लगा। इधर सैकड़ो की संख्या में जुटे ग्रामीण भी उग्र हो किन्नरो पर टूट पड़े। ग्रामीणों की मार पड़ते ही किन्नर वाराणसी की तरफ भाग निकले।

TRANSGENDER PROTEST

चंदन की मां, चमेली देवी ने शहनाज और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई और हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। उन्होंने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है। चंदन की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई, जिसे उसके भाई श्याम सुंदर ने पहचाना।

घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि पुलिस ने फिलहाल मौत के कारणों पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story