कतर से सकुशल भारतीय नौसैनिकों की रिहाई पर व्यापार मंडल ने मनाया जश्न
वाराणसी। कतर से सकुशल भारतीय नौसैनिकों की रिहाई पर एक तरफ जहां भारत की कूटनीतिक जीत मानी जा रही है। वहीँ इसे लेकर काशीवासियों में अत्यंत ख़ुशी का माहौल है। वाराणसी व्यापार मंडल के लोगों ने इसे लेकर सोमवार को जश्न मनाया।
वाराणसी व्यापार मंडल के सदस्यों ने नौसैनिकों की रिहाई पर पीएम मोदी को धन्यवाद अर्पित किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में काशी के तमाम व्यापारियों के ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। इसके साथ ही एक दूसरे को बधाई दी।
बता दें कि भारत के नौसेना के जवानों के कतर में 18 महीने पूर्व जासूसी के आरोप में बंदी बनाए जाने के बाद मौत की सजा सुनाए जाने के बाद पीएम मोदी की सफल कूटनीति के दबाव के कारण सैनिकों की रिहाई हुई है। जिसे लेकर काशी समेत पूरे देश में हर्ष का माहौल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।