आज रात 8 बजे BLW में होगा 'ब्लैक आउट', केंद्रीय विद्यालय से लेकर सब्जी मंडी तक मॉक ड्रिल

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) परिसर में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। रात 8 बजे 'ब्लैक आउट' सहित यह ड्रिल केंद्रीय विद्यालय, बाल निकेतन विद्यालय, प्रशासन भवन परिसर, गुमटी मार्केट और सब्जी मंडी क्षेत्र में होगी।
बरेका सिविल डिफेंस के पर्यवेक्षण में होने वाली इस ड्रिल में प्रशिक्षित स्वयंसेवक और विशेषज्ञ शत्रु हमले जैसे आपातकालीन परिदृश्य को सजीव रूप में प्रदर्शित करेंगे। इसका उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन कौशल का परीक्षण करना है।
जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ड्रिल का शेड्यूल इस प्रकार है: सुबह 10 बजे केंद्रीय विद्यालय और बाल निकेतन विद्यालय, शाम 5 बजे प्रशासन भवन परिसर, शाम 6:30 बजे गुमटी मार्केट और सब्जी मंडी क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे। रात 8 बजे प्रस्तावित 'ब्लैक आउट' के दौरान आपातकालीन परिस्थितियों का अनुकरण किया जाएगा। यह आयोजन BLW प्रशासन की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।