अखिलेश के बयान पर भड़के भाजयुमो कार्यकर्ता, फूंका पुतला, बोले, माफी मांगें सपा अध्यक्ष 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के माफिया और मठाधीश को लेकर दिए गए बयान के बाद बवाल मचा है। भाजयुमो कार्यकर्ताओं में उनके इस बयान से खासा आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। कहा कि अखिलेश यादव ने ऐसा बयान देकर पूरे संत समाज का अपमान किया है। उन्हें संतों से माफी मांगनी चाहिए।

नले

अखिलेश यादव के कहा था कि माफिया और मठाधीश में कोई खास फर्क नहीं होता है। उनके इस बयान के बाद बवाल मचा हुआ है। खासतौर से बीजेपी कार्यकर्ताओं में उनके इस बयान को लेकर खासा आक्रोश है। वहीं संत समाज भी इसका विरोध कर रहा है। भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश के बयान पर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय से सिगरा चौराहे तक मार्च निकाला। इस दौरान अखिलेश के खिलाफ नारेबाजी की। 

नले

वहीं सिगरा पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शित किया। भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश का दिमाग कुपोषण का शिकार हो चुके हैं। उनकी और उनके पिता की एक ही मंशा रही है अपराधियों और माफियाओं का पोषण करना। उनकी पार्टी का पतन हो रहा है। यदि साधु-संतों ने उन्हें श्रापित कर दिया तो उनकी पार्टी पूरी तरह से गर्त में मिल जाएगी। 

नले
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव ने संत समाज को माफियाओं का दर्जा देने का काम किया है। उन्होंने सारे संत समाज का अपमान किया है। उन्हें संत समाज से माफी मांगनी चाहिए। यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो पूरे प्रदेश में उनका पुतला फूंका जाएगा।

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story