पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह, निकाली बाइक रैली 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सेवापुरी के बनौली कालिकाधाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशाल जनसभा के अवसर पर रामनगर से बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का नेतृत्व निवर्तमान मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा जिला प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह ने किया। रैली में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे जनसभा तक का मार्ग देशभक्ति के नारों और जोश से गूंज उठा।

नले

बाइक रैली का आयोजन स्थानीय जनता में उत्साह और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया गया था। इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने रैली को और भी प्रभावशाली बना दिया। रैली की शुरुआत अजय प्रताप सिंह द्वारा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "यह बाइक रैली केवल एक यात्रा नहीं है, बल्कि देश की सेवा और विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।"

प्रधानमंत्री की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि जनता में राष्ट्रहित और विकास के प्रति गहरी आस्था है। कार्यक्रम में पूर्व सभासद नंद लाल चौहान, अभिषेक सिंह पटेल, विवेक सिंह, संतोष शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, पंकज बारी, ललित सिंह, सुनील सिंह, आलोक सिंह, निखिल सिंह, कृष्ण मौर्य, शिवम तिवारी, सुरेंद्रनाथ, विकास सिंह, श्याम बाबू साहनी, अरविंद यादव, राहुल यादव, अमित मौर्य, लव कुमार, हेमंत वाल्मीकि, जुगनू भारती सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this story