मतदान से पहले बीजेपी ने वाराणसी में बगावत करने वालो पर की कार्रवाई, दो पदाधिकारियों को किया निलंबित

Varanasi

वाराणसी। जनपद में 4 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है। बीजेपी से बगावत करने वाले और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पदाधिकारियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। मतदान से पहले दो पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वाराणसी बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पूर्व प्रदेश मंत्री एवं उप महापौर संजय राय और कैंट मंडल कार्यसमिति के सदस्य प्रवीण राय को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। गौरतब है कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बगावत करने वाले और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों पर बीजेपी लगातार कार्रवाई कर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही है।

Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story