राहुल गांधी के सिख समुदाय पर दिए बयान के खिलाफ वाराणसी में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, निकाला आक्रोश मार्च
वाराणसी। राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में सिख समुदाय को लेकर दिए गए बयान पर विवाद गहराता जा रहा है। इस बयान के विरोध में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जबरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया। कचहरी स्थित जेपी मेहता कॉलेजइंटर कॉलेज से जिला मुख्यालय तक भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विशाल आक्रोश मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में सिख समुदाय के लोग भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने "राहुल गांधी मुर्दाबाद" और "राहुल गांधी माफी मांगो" जैसे नारे लगाए, और राहुल गांधी का पुतला सड़कों पर रखकर जूते-चप्पल से पीटा। पुलिस को पुतला हटाने के लिए मोर्चा संभालना पड़ा।
बीजेपी एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने सिख समुदाय पर गलत बयान देकर विदेशों में भारत की छवि खराब करने की कोशिश की है। वहीं, पिंडरा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से लगता है कि वह सत्ता से बाहर होने के कारण बौखला गए हैं और उनके शब्द अत्यंत निंदनीय हैं।
वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने राहुल गांधी पर सिख समुदाय की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह सिख समुदाय से माफी मांगें। सिखों की पगड़ी और कड़ा का सम्मान हर किसी को करना चाहिए।
पंजाबी महासभा उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह ने भी राहुल गांधी के बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय को लेकर दिया गया यह बयान आपत्तिजनक है। सिख समुदाय के लोग देश के सम्मानित नागरिक हैं, और इस तरह के बयान समाज को विभाजित करने का काम करते हैं। राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी और सिख समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर इस बयान की निंदा की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।