काशी में होने वाली है अमित शाह की अहम बैठक, तैयारियों की समीक्षा करने वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंच गए। सीएम काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ और काशी कोतवाल कालभैरव का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे। वहीं अफसरों संग मीटिंग कर गृहमंत्री अमित शाह की बैठक की तैयारी की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। 

सीएम सोमवार की दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे। सीएम सर्किट हाउस में अधिकारियों संग मीटिंग करेंगे। इस दौरान कानून व्यवस्था औऱ विकास कार्यों के साथ ही गृहमंत्री की मीटिंग की तैयारी परखेंगे। गृहमंत्री की मीटिंग में चार राज्यों के सीएम शामिल होंगे। मुख्यमंत्री वाराणसी में निर्माणाधीन कई सड़कों और बड़ी परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं। 

सीएम बाबा विश्वनाथ और कालभैरव का दर्शन पूजन करेंगे। वहीं सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।

Share this story