पीएम मोदी के चुनाव प्रचार में काशी पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बाबा कालभैरव का लिया आशीर्वाद, कहा – यहां दर्शन करने से ...
वाराणसी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव दरबार में हाजिरी लगाई। साथ ही विधि-विधान से बाबा का दर्शन पूजन किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "काल भैरव, काशी विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन हमेशा करता हूं। काशी धार्मिक नगरी है। हम जब भी यहां आते हैं हमें नई ऊर्जा मिलती है... समाज मंगलमय रहे। PM मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। उसे और ताकत प्राप्त हो। मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार 400 पार के साथ आगे बढ़ें।"
बता दें कि जेपी नड्डा चुनाव प्रचार के लिए काशी आये हैं। वह सोमवार की शाम सरोजा पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वह मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करेंगे। साथ ही भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।