आज काशी आएंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनावी कार्यक्रमों की लेंगे थाह 

jp nadda
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार शाम काशी पहुंचेंगे। यहां वह संगठन से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर चुनावी थाह लेंगे। इसके बाद वह शुक्रवार कि रात ही वापस लौट जाएंगे। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन कार्यक्रम अचानक बना है। 

सूत्रों के मुताबिक, नड्डा पूर्वाञ्चल में चुनाव प्रचार की स्थिति व चुनावी समीकरणों को जानने पहुंच रहे हैं। यहां वह चुनावी तैयारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर सांगठनिक पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल की लोकसभा सीटों को लेकर भी बातचीत होगी। यहां चुनावी रणनीतियां बनाई जाएंगी।


बता दें कि  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में भाजपा के दिग्गज नेताओं की जनसभाएं और रैलियां हो रही हैं। चुनाव को लेकर भाजपा का हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता एक्टिव मोड में है। जीत के हर एक बिंदुओं पर गंभीरता से विमर्श किया जा रहा है। साथ ही सजगता से इसे दुरुस्त करने की भी कवायद चल रही है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story