वाराणसी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, छठवें व सातवें चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को पदाधिकारियों को देंगे चुनावी मंत्र
जेपी नड्डा शुक्रवार की रात ही वापस लौट जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, नड्डा पूर्वांचल में चुनाव प्रचार की स्थिति व चुनावी समीकरणों को जानने पहुंचे हुए हैं। यहां वह चुनावी तैयारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर सांगठनिक पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल की लोकसभा सीटों को लेकर भी बातचीत होगी। इसके साथ ही यहां अंतिम चरण के चुनाव के लिए रणनीतियां बनाई जाएंगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाराणसी सहित आसपास के जनपदों में भाजपा के दिग्गज नेताओं की जनसभाएं और रैलियां हो रही हैं। चुनाव को लेकर भाजपा का हर छोटा-बड़ा कार्यकर्ता एक्टिव मोड में है। जीत के हर एक बिंदुओं पर गंभीरता से विमर्श किया जा रहा है। साथ ही सजगता से इसे दुरुस्त करने की भी कवायद चल रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।