प्रयागराज में कल होगी भाजपा काशी क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक, डिप्टी सीएम केशव मौर्य समेत 16 जिलों के पदाधिकारी भी होंगे शामिल
दिलीप पटेल ने बताया कि अंदावा तिराहा झूंसी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम होटल में होने वाली इस बैठक में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या भी शामिल होंगे। कहा कि दो सत्रों में चलने वाली इस एक दिवसीय बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति के सदस्य, काशी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी सोलह जिलों के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, क्षेत्र में निवास करने वाले सभी प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चों के प्रदेश पदाधिकारी सभी सातों मोर्चों के क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय महामंत्री, प्रकोष्ठ एवं विभाग के क्षेत्रीय संयोजक, मीडिया एवं सोशल मीडिया के क्षेत्रीय संयोजक एवं सहसंयोजक इस क्षेत्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।