‘BJP राहुल गांधी की यात्रा से घबराई हुई है’ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने बीजेपी पर कसा तंज, यूपी में न्याय यात्रा पर जताया हर्ष

AVINASH PANDEY CONGRESS
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता अत्यंत उत्साहित हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी की इस यात्रा को सफल बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं। 

इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने वाराणसी पहुंचने पर कहा कि राहुल की यात्रा को लेकर यूपी के लोगों में जोश है। इस यात्रा में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। यूपी में राहुल गांधी की यह यात्रा ऐतिहासिक होगी। 

अविनाश पाण्डेय ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से यूपी की राजनीति को नया मोड़ मिलेगा। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल की यात्रा से बीजेपी घबराई हुई है। राहुल गांधी बीजेपी के कुशासन का पर्दाफाश कर रहे हैं। बीजेपी धर्म की आड़ में देश के लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। इस यात्रा में इंडिया गठबंधन के सभी नेता शामिल हो रहे हैं। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story