वाराणसी। 17 दिसम्बर को पीएम मोदी के काशी आगमन पर भाजपा ने उनके जोरदार स्वागत एवं 18 दिसंबर को सेवापुरी के बरकी में होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक स्वरुप प्रदान करने एवं जनसभा में वाराणसी जिले की आठों विधानसभाओं से एक लाख लोगों के जुटान का लक्ष्य रखकर अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इस निमित्त आज गुलाब बाग स्थित पार्टी कार्यालय में प्रमुख महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय की एवं क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई और इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की अभुतपूर्व विजय के पश्चात पीएम मोदी का प्रथम काशी आगमन हो रहा है। हम सभी का दायित्व बनता है कि काशी की गरिमा के अनुरूप पीएम के आगमन, यात्रा मार्ग, जनसभा सहित सभी कार्यक्रमों में उनका जोरदार स्वागत हो और कार्यक्रमों की सफलता के पूरे प्रयास किए जाएं। बैठक में लिए गये निर्णय के अनुसार जिला एवं महानगर सहित पीएम के यात्रा मार्ग में उनके स्वागत व बधाई के लिए पांच हजार से अधिक होर्डिंग्स लगाने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री के आगमन एवं यात्रा मार्ग में गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर काशीवासी एवं भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगें।
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 17 दिसम्बर को छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाई जाने वाली प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे एवं सायंकाल नमो घाट पर होने वाले तमिल समागम में भाग लेंगे। वहीं पीएम 18 दिसंबर को पूर्वाह्न उमराहां स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे तत्पश्चात सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बरकी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे एवं हजारों करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न विभागों का गठन किया गया है और उनके प्रमुख बनाए गये है जिनकी बैठक 11 दिसंबर को 3 बजे गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में आहुत की गयी है।बैठक में भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, संतोष सोलापुरकर, सुरेश सिंह, अशोक पटेल, जेपी दूबे, अरविंद पटेल, सुरेंद्र पटेल, राहुल सिंह, अनिल श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही
लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप
डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।