संसद में धक्का-मुक्की मामले में वाराणसी में भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, कांग्रेस नेता को बताया ‘धक्केबाज सांसद’
कचहरी चौकी पर प्रदर्शन
शुक्रवार को भाजपा नेता अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता कचहरी चौकी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को "धक्केबाज सांसद" करार देते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। तहरीर में दावा किया गया कि राहुल गांधी के इस कृत्य से न केवल सांसद घायल हुए हैं, बल्कि यह लोकतंत्र के लिए एक काला दिन है।
टीवी पर सांसदों के घायल होने की सूचना
अनूप जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को टीवी चैनलों पर यह खबर प्रसारित हुई कि भाजपा सांसदों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने धक्का दिया, जिससे दो सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस घटना को लेकर देशभर में कांग्रेस की आलोचना हो रही है।
सोशल मीडिया सबूत सौंपे गए
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के कथित व्यवहार के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया से निकालकर पुलिस को सौंपे। कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की।
भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग
इस घटना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि राहुल गांधी पर काशी में भी केस दर्ज किया जाए। प्रदर्शन में विपिन कुमार पाठक, शंकर जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, और अखिल वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

