नगर निगम कार्यालय में भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा, नगर आयुक्त पर लगाये बड़े आरोप, कहा – आपके कारण कम वोट मिला
वाराणसी। शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पार्षदों ने विभिन समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर आयुक्त का घेराव किया। बड़ी संख्या में पार्षदों के नगर निगम पहुंचने को लेकर पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। बीजेपी पार्षदों ने अपने - अपने क्षेत्र की समस्या को बताते हुए नगर निगम के द्वारा कार्य नहीं किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान नगर आयुक्त और पार्षदों में तीखी बहस भी देखने को मिली।
करीब आधे घंटे की तीखी बहस का शिकार बीच बचाव करने वाले अधिकारियों को भी होना पड़ा। वहीं कुछ समय बाद पार्षदों ने अपने क्षेत्र में होने वाली समस्याओं को अवगत करा कर मानसून से पहले समस्याओं को दूर करने की चेतावनी दी। पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम की लचर कार्यप्रणाली के कारण लोगों ने बीजेपी को कम वोट दिए।
नगर निगम पहुंचे पार्षदों ने अधिकारियों पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दिया कि यदि क्षेत्र की समस्याओं को दूर नही किया जाएगा, तो आने वाले दिनों में वह बड़ा आंदोलन करेंगे। पार्षदों का आरोप है कि पीने का पानी भी नाले में गिर रहा है। हालात बद से बदतर हैं। इसके अलावा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में उचित प्रकाश की व्यवस्था नहीं हैं। नगर आयुक्त और पार्षदों के बीच कुल 2 घंटे बातचीत हुई। लेकिन, पार्षदों की सबसे अधिक नाराजगी सीवर समस्या को लेकर था। जलकल विभाग के सचिव ओपी सिंह के आश्वासन के बाद शांत हुए।पार्षदों ने कहा-अगर 1 सप्ताह में सही तरह से पूरा काम नहीं हुआ, तो हम विरोध करेंगे।
दक्षिणी विधानसभा में सबसे ज्यादा समस्या
दक्षिण विधानसभा के पार्षद इन्द्रेश कुमार ने कहा कि नगर आयुक्त से हम लोग शहर की समस्या को मिलकर बताने के लिए आए थे। बरसात एकदम सामने है, हम लोग 2 माह से पहले कह रहे हैं कि सफाई कर दी जाए। नगर निगम ने बातों को संज्ञान में ना लेते हुए सफाई समय पर नहीं कराया।
यह लोग ठेकेदारी प्रथा को जन्म दे रहे हैं। नगर आयुक्त ने कहा 21 दिन बाद प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि अगर 21 दिन बाद प्रक्रिया शुरू होगी और एक महीने बाद टेंडर निकाला जाएगा, तो काम कब होगा। क्या हम लोग नलों से भर पानी में रहेंगे।
नगर आयुक्त पर अहंकारी होने का आरोप
इंद्रेश कुमार ने कहा कि हम लोगों के नाराजगी का मात्र एक कारण है कि नगर आयुक्त अहंकार में बैठे हैं और वह जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि से सही तरीके से बात नहीं कर रहे हैं। वही दूसरी ओर अपने कार्यालय में बीजेपी पार्षदों के हंगामे को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि बीजेपी के पार्षद अपने क्षेत्र की समस्याओं को बता रहे थे, लेकिन उनमें कुछ लोग ऐसे थे जो बदतमीजी से बात कर रहे थे। सभी क्षेत्रों में कार्य चल रहे है, नगर निगम के पास जितने संसाधन है वह मौजूदा समय में सीवर की सफाई से लेकर लोगो को पेयजल की समस्या न हो उसे दूर करने में जुटे हुए है। नगर निगम का लक्ष्य है, कि हर बार की तरह इस बार मानसून में शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। इस लिए प्रतिदिन कार्य का निरीक्षण के लिए महापौर और मैं ( नगर आयुक्त) खुद कार्यस्थल पर जाते है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।