बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया नामांकन, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, सीएम योगी समेत दिग्गज नेता रहे मौजूद
वाराणसी। भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से मंगलवार को नामांकन किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम को अपना नामांकन पत्र सौंपा। नामांकन कक्ष में प्रस्तावक के साथ ही सीएम योगी भी मोदी के साथ मौजूद रहे। इसके बाद पीएम रुद्राक्ष के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोपहर लगभग 11.30 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पहले से ही दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहा। पीएम प्रस्तावक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नामांकन कक्ष में पहुंचे। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन पत्र सौंपा। एस. राजलिंगम ने नामांकन पत्रों की जांच की। पीएम नामांकन के बाद बाहर निकले और रुद्राक्ष के लिए रवाना हो गए। पीएम के नामांकन के दौरान नामांकन स्थल पर गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे, कोनार्ड संगमा, प्रफुल्ल पटेल, रामदास आठवले, हरदीप पुरी, चंद्रबाबू नायडु, पवन कल्याण, चिराग पासवान, जीतनराम माझी, उपेंद्र कुशवाहा, अनुप्रिया पटेल, ओमप्रकाश राजभर, जयंत चौधरी, अंबुमणि रामदास, जीके वासन, देवनाथ यादव, तुषार बेल्लापल्ली, अतुल बोरा, प्रमोद बोरो, पशुपति पारस, भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री रुद्राक्ष में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को बूथ प्रबंधन और चुनावी फार्मूला बताएंगे। साथ ही उन्हें जीत का मंत्र भी देंगे। रुद्राक्ष में पहले से ही बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।