मोदी के गढ़ में बीजेपी पिछड़ा मोर्चा ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, जानिए क्या है मामला
वाराणसी। राहुल गांधी के पीएम मोदी को राहुल गांधी द्वारा कागजी ओबीसी बताए जाने पर काशी में भी आक्रोश है। इसी बीच बीजेपी पिछड़ा वर्ग ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पिछड़ा मोर्चा के लोगों ने प्रतीकात्मक रूप से राहुल गांधी का पुतला फूंका।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने राहुल गांधी से माफ़ी मांगने को कहा।
बीजेपी काशी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी निरंतर पिछड़ों और दलितों का विरोध करते रहते हैं। इसी क्रम में हमलोगों ने राहुल गांधी का पुतला फूंका है। कहा कि बीजेपी ने पिछड़ों के नेता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान करती है, तो एक समय में यही कांग्रेस पार्टी उनका विरोध करके उन्हें विपक्ष के नेता का दर्जा देने से भी रोकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।