भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सदस्यों ने सुनी पीएम के मन की बात, देव दीपावली की दी शुभकामनाएं

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रविवार को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र द्वारा आकाशवाणी से प्रसारित पीएम मोदी के मन की बात के 107 वें संस्करण को सुना गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सर्व प्रथम 26/11 के मुम्बई आतंकी हमले की निंदा करते हुए संवेदना व्यक्त करते हुए देश अनेक क्षेत्रों में मनाएं जाने वाले त्योहारों की चर्चा करते हुए अग्रिम शुभकामना दिया। देश के अनेक धनाढ्य वर्ग में विदेशों में होने वाले विवाह को भी लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर स्थानीय लोगों कलाकारों व कारीगरों से खरीदारी हेतु जोर दिया।
Vns
वही पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में विवाह की खरीदारी का बाजार 5 लाख करोड़ रुपए बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि पर ध्यान आकर्षित करते हुए उन्होंने देशवासियों को इसके स्वदेशी करण पर जोर दिया। पीएम ने देश हर वर्ग की चर्चा करते हुए कहीं छांव नित्य तो लद्दाख में गांव की महिलाओं द्वारा पसमीन शाल को बनाए जाने देश के अनेक क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारों की चर्चा करते हुए। उन्होंने उसे बढ़ावा देने हेतु अपील किया।
Vns
 मन की बात कार्यक्रम में तब सब ने हर,हर महादेव के नारे से स्वागत किया जब काशी के देव दीपावली पर्व की चर्चा करते अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके मिलने वाले प्रसिद्धि की सराहना की । कार्यक्रम में सभी लोग हाथ में संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर जी का चित्र व देव दीपावली पर्व के प्रतीक दिपक से सजे थाल हाथों में लेकर बैठें थे । कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर 26/11 हमले में बलिदानियों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। 
Vns
कोदईचौकी पर उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्री सुनील कन्नौजिया जी तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद विजयकृष्ण गुप्ता थे।कार्यक्रम का संचाल ओमप्रकाश यादव बाबू व मंगलेश जायसवाल,एवं धन्यवाद ज्ञापन आदित्य गोयनका ने संयुक्त रूप से किया किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीरेन्द्र शर्मा, मनीष चौरसिया,डाक्टर बिहारी लाल शर्मा, सिद्धनाथ गौड़ अलगु, अजय गुप्ता,राजेश दूबे, बाबूलाल मौर्य, छेदीलाल वर्मा,प्री कुमार माणिक, हनुमान गुप्ता,अनुप गुप्ता, जयकिशन जायसवाल, कन्हैया सेठ,मिठाई लाल यादव,प्रदीप जायसवाल,अमित जायसवाल,संदीप पटेल, शंकर जायसवाल,अप्पू मौर्य, नंदलाल मौर्य,रामबाबू चौरसिया,दयाशंकर तिवारी,रोहित जायसवाल,आदि लोग उपस्थित थे। 
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story