108वीं जयंती पर याद किए गये बिसमिल्लाह खान, कुरान की आयतें पढ़कर की गई दुआख्वानी

bismillah khan jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फातमान दरगाह पर भारत रत्न बिसमिल्लाह खान की 108वीं जयंती मनायी गई। बिस्मिल्लाह खान फाउंडेशन के ओर से खान साहब के मकबरे पर फातिहा पढ़ दुआख्वानी की गयी। इस दौरान बिसमिल्लाह खान के परिवार के लोग व कई मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे। 

bismillah khan jayanti

बिसमिल्लाह खान को चाहने वालों ने उनके कब्र पर कब्र पर श्रद्धा फूल चढ़ाए चढ़ा कर उनकी जयंती मनाई। शकील अहमद जादूगर ने बताया आज ही के दिन 1916 को डुमराव,बिहार के एक गरीब परिवार में इस महान शहनाई वादक का जन्म हुआ। इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी वाराणसी की तंग गलियों में बेनियाबाग के पास बितायी। 

bismillah khan jayanti

जिस समय 1947 में हिंदुस्तान आजाद हुआ, उस समय सरकार ने उन्हें लालकिले पर शहनाई बजाने का मौका दिया। इसके बाद जब हिंदुस्तान का संविधान लागू हो रहा था, तब 1950 में फिर शहनाई बजाने का मौका दिया गया। ऐसे महान कलाकार को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कुरान की आयतें पढ़कर दुआख्वानी की गयी। 

bismillah khan jayanti

बिसमिल्लाह खान के पौत्र अशफाक हैदर खान ने कहा कि फातमान की यह वही दरगाह है, जहां बिसमिल्लाह खान साहब मुहर्रम की आठ और दस को चांदी की शहनाई से आंसुओं का नजराना पेश करते थे। हम सभी ने कुरान पढ़कर दुआख्वानी की। 

bismillah khan jayanti

कार्यक्रम में डॉ० सोमा घोष, पद्मश्री शांतनु राय, मुर्तुजा अब्बास, अफाक हैदर, नजमुल हसन, अब्बास फरमान समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story