विश्वसुंदरी पुल पर टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर में चल रहा ईलाज
वाराणसी। रामनगर थाना अंतर्गत विश्व सुंदरी पुल के ऊपर टैंकर के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका ईलाज किया जा रहा है।
घायल व्यक्ति श्यामजीत पुत्र कन्हैया चंदौली के अलीनगर के रहने वाले हैं। बुधवार को किसी काम से वाराणसी जाते समय विश्वसुन्दरी पुल पर उन्हें टैंकर ने टक्कर मार दिया। सूचना पर पहुंचे भीटी चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ने रामनगर एलबीएस अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने भाग रहे टैंकर को कब्जे में लिया। अस्पताल में घायल व्यक्ति के परिजन भी मौजूद हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।