बड़ी खबर: बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह सर्राफा व्यवसायी को मारी गोली, बीच सड़क तीन राउंड फायरिंग
वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के करौंदी में शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मार दी। इसके बाद बदमाश भाग निकले। बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें युवक के बाएं हाथ में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर डाफी निवासी मनोज कुमार सेठ की करनवीर तिराहे पर सोने की दुकान है। शुक्रवार रात वह बटुक भैरव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। वह घर से लोअर-टीशर्ट पहनकर पैदल ही मंदिर की ओर निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने उसे रोक लिया। पहले मनोज की उनसे कहासुनी हुई, इसी बीच एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली मनोज के बाएं हाथ में लगी ।
घटना के बाद आसपास के लोग उस ओर दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने चितईपुर पुलिस और डायल 112 पर सूचना दी। घटना की सूचना पर डीसीपी काशी जोन , एसपी भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि मौके से एक खोखा बरामद हुआ है। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि दो से तीन राउंड फायरिंग हुई है। फिलहाल प्रथम दृष्टया हत्या के प्रयास का मामला लग रहा है। पीड़ित से तहरीर लेकर अभियोग दर्ज किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।