सड़क पर दौड़ रही गाय से टकराया बाइक सवार, गंभीर रूप से घायल, बाइक के उड़े परखच्चे
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित फ्लाई ओवर के ऊपर मंगलवार की देर शाम एक बाईक सड़क पर दौड़ रही एक गाय से टकरा गई। जिसमें बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, भदोही जिले के दीघवट, सरबतखानी निवासी राजेश कुमार पटेल (34) बाईक पर सवार हो राष्ट्रीय राज्य मार्ग 19 से वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मिर्ज़ामुराद फ्लाई ओवर पर उसकी बाइक एक छुट्टा गाय से टकरा गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना मे बाइक के परखच्चे उड़ गए।
घटना की सूचना पर पहुंची मिर्ज़ामुराद पुलिस ने घायल को पास के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस ने घटना स्थल से ड्राइवरी लाइसेंस पाया, जिस पर उसका नाम राजेश कुमार पटेल लिखा हुआ था। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर अक्सर आवारा पशु घूमते रहते है, जो आए दिन किसी न किसी को घायल कर देते हैं।