पहड़िया-बलुआ मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार घायल, हालत गंभीर

accident

वाराणसी। पहड़िया- बलुआ मार्ग पर मिल्कोपुर के सामने शहर से बलुआ चंदौली की ओर जा रहा बाइक सवार बिजेंद्र यादव (38) शुक्रवार को विपरीत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर की हड्डी टूट गई है। 

आस पास के लोगों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी जाल्हूपुर ने घायल युवक को पीएचसी चिरईगांव ले गये। स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पं दीनदयाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

चंदौली जिले के सराय बलुआ निवासी बिजेंद्र यादव बाइक से शहर से अपने घर जा रहा था। मिल्कोपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से घायल हो गया। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story