चौबेपुर में खड़े डम्पर के पिछले हिस्से में जा घुसे बाइक सवार, तीन युवक घायल

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र बनकट पानी टंकी के सामने रविवार की दोपहर बाइक सवार तीन युवक डम्पर में जा भिड़े। इस दुर्घटना में तीनों घायल हो गये। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस आनन-फानन में तीनों को ट्रामा सेंटर भेज दिया। यह पता नही चल पाया है कि तीनों युवक कहां के रहनेवाले थे। बताया जाता है कि डम्पर चालक गाड़ी के पहिए में हवा भरवा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आये बाइक सवार डम्पर के पिछले हिस्से में जा घुसे।
बताया जाता है कि तीन में से दो युवक चलती बाइक पर मोबाइल फोन से बात कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। दुर्घटना देख आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने तीनों की अपने स्तर से मदद करने की कोशिश की और पुलिस को सूचित किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।