वाराणसी में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रखकर घंटों किया जाम

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में डोमैला गांव निवासी मिथलेश बिंद की मौके पर मौत हो गई। वहीं छतेरी प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका साजिदा बेगम को छोड़कर लौट रहे उनके पति हादसे में घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन का पीछा किया लेकिन वह भाग निकला।

vns

सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने शव कपसेठी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद मिर्जामुराद,कपसेठी,जंसा,राजातालाब, बड़ागाँव थानों की फोर्स के साथ एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव व एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह मौके पर घटनास्थल पहुँच परिजनों से वार्तालाप किया। आक्रोशित परिजन मुआवजा के साथ जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे, लेकिन एसीपी व एसडीएम के समझाने पर चक्काजाम कर रहे लोग शांत हुए पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है।

वहीं इस बाबत एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना रहा कि हमारे व एसडीएम के समझाने पर धरना प्रदर्शन चक्काजाम समाप्त हुआ,परिजनों को एक्सीडेंट व किसान मुआवजा देने के साथ मुकदमा दर्ज कर फरार डम्फर को पकड़ कार्यवाही करने के आश्वासन पर सड़क से आक्रोशित परिजन संग ग्रामीणों हटे।
 

Share this story