मोहनसराय में मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक मैकेनिक घायल, हालत गंभीर
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के टोडरपुर गांव के सामने हाईवे के सर्विस रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को लगभग 8 बजे मिनी ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मैकेनिक विक्की विश्वकर्मा (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह मोहनसराय चौराहा के पास के निवासी सतीश विश्वकर्मा का बेटा है। उसकी टोडरपुर में बाइक मरम्मत की दुकान है।
बताया जाता है कि विक्की रात में दुकान बंद कर सर्विस रोड से मोहनसराय स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान मिनी ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद वह बाइक समेत छिटक कर दूर जा गिरा। दुर्घटना देख आसपास के लोग जुटे और ट्रक को रोकवाकर चालक को पकड़ लिया।
विक्की के सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और परिवारवालों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।