लोकसभा चुनाव से पहले बनारस में विपक्ष को बड़ा झटका, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता तो थाम लिया बीजेपी का दामन

bjp membership
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस एक पूर्व विधायक, पूर्व महानगर अध्यक्ष समेत कांग्रेस, सपा, बसपा के कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए। सभी को कशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने रोहनिया स्थित बीजेपी कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता दिलाई। 

विपक्षी दलों से भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं ने एक सुर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ की। बताया कि इन योजनाओं से सभी ने प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

bjp membership

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले कांग्रेसियों मे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक मेवालाल बागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष हाजी रईस अहमद, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज चौबे, पूर्व ब्लाक प्रमुख आलोक पांडे, पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ० जेपी तिवारी, कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष अशोक पांडे, कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता गुलरेज अहमद, शिवसेना के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धनंजय सिंह गुड्डू, पूर्व सभासद अफजाल अंसारी, सेवापुरी विधानसभा  अध्यक्ष अभय तिवारी, प्रफुल्ल पांडेय,  प्रभु पटेल, बसपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य भृगुनाथ पटेल, पूर्व प्रधान मनोज पटेल, पूर्व प्रधान गोपाल यादव, शोभनाथ पांडेय, अभिषेक सोनकर, अभिषेक सिंह, संजीव सिंह समेत सैकड़ों कांग्रेसी नेता शामिल रहे।

बता दें कि इन नेताओं में कई कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस पार्टी ने पिछले दिनों बाहर का भी रास्ता दिखाया था। जिससे नाराज होकर इन्होने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इन नेताओं ने पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के बीजेपी में शामिल होने के बाद वाराणसी आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story