मोदी के गढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए पूर्व सांसद डॉ० राजेश मिश्रा
वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस से वाराणसी के पूर्व सांसद रहे डॉ० राजेश मिश्रा ने दिल्ली स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद बनारस में सियासी हलचल तेज हो गई है।
दरअसल, पिछले दिनों एक चैनल को दिए इंटरव्यू में राजेश मिश्रा का कांग्रेस से बगावती सुर सामने आया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस की वर्तमान लीडरशिप पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद से ही पूर्व सांसद के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही थी। अब उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस में हलचल मची हुई है।
भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो पार्टी इन्हें भदोही अथवा देवरिया सीट से लोकसभा सीट का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। हालांकि राजेश मिश्रा ने इससे पहले वाराणसी से चुनाव लड़ने से इंकार किया था। अब देखना यह होगा कि कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारी में कितना फेरबदल करती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।