बड़ी खबर: सर्राफा व्यापारी को गोली मारने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों तरफ से फायरिंग में दो बदमाशों को लगी गोली
मौके पर दो थानों लंका और चितईपुर की पुलिस ने बदमाशों पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों बदमाशों को फायरिंग कर हिरासत में लिया और फिर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
दोनों बदमाशों ने शुकवार की रात सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। जिसमें व्यापारी के बाएं हाथ में गोली लगी थी। मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए दो टीमें लगाई थी।
दोनों की पहचान चंदौली के रहने वाले चंदन सिंह और अंशु खरवार के तौर पर हुई है। दोनों के पैर में गोली लगी है, पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद तगड़ी सिक्योरिटी में दोनों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।