बड़ी खबर: बनारस को अतिक्रमण से मुक्त कराने सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर, गोदौलिया से दशाश्वमेध तक सड़क कराया खाली, अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी
वाराणसी। अतिक्रमण के खिलाफ वाराणसी पुलिस एक्शन मोड में है। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल शुकवार को सड़क पर उतरे। अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने सड़क खाली कराते हुए अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को गोदौलिया से दशाश्वमेध तक पैदल गश्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। उन्होंने सड़क पर दुकानों के रखे सामान इत्यादि को हटवाते हुए अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगली बार अतिक्रमण पाये जाने पर एक्शन होगा। इस दौरान सीपी के साथ एडीसीपी काशी जोन नीतू और एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक मौजूद रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।