बड़ी खबर: नाटी इमली के मैदान में 'भगदड़' मामले में चौकी प्रभारी सस्पेंड, पुलिस द्वारा लाठी भांजने पर काशीवासियों ने जताई थी नाराजगी

bharat milap
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नाटी इमली के मैदान में भरत मिलाप के दौरान हुई भगदड़ और उसके बाद पुलिस द्वारा लाठी भांजने के मामले में नाटी इमली चौकी प्रभारी अशोक सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके जगह पर काशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी रहे सत्यदेव गुप्ता को नाटी इमली चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा लक्सा थाने पर कार्यरत एसआई जय प्रकाश सिंह को काशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी बनाया गया है। 

vns

गौरतलब है कि रविवार को नाटी इमली मैदान में ऐतिहासिक भरत मिलाप मैदान में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान पुलिस के ओर से यादव बंधुओं पर लाठी का प्रयोग किया गया था। जिसे लेकर आम जनमानस में आक्रोश था। 

काशीवासियों का दबे जुबान कहना था कि नए- नए पुलिसकर्मी काशी की ऐतिहासिकता को नहीं जानते। नए बैच के सिंघम बने दरोगा और पुलिसकर्मी जिन्हें काशी की परंपरा और इतिहास का ज्ञान न हो उन्हें दूर रखना चाहिए। ऐसे परंपरागत मेला अथवा आयोजनों में उन्हें प्रमुख दायित्व दिया जाना चाहिए, जो काशी, काशीवासियों की भावनाओं और यहां के लक्खा मेले में पूर्व में ड्यूटी कर चुके हों।


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story